शासन ने प्रांतीय पुलिस के ढांचे में 13 पद बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में लम्बे समय बाद पीपीएस यानी प्रांतीय पुलिस सेवा ढांचे का पुनर्गठन हो गया है।
नए ढांचे में पीपीएस के 145 पदों के सापेक्ष 156 पद हो गए हैं। पुराने ढांचे में दो पद हटाये गए और नए ढांचे के करीब 13 नए पदों को लेवल के साथ ऊंचे वेतनमान के साथ बढ़ोत्तरी की गई है। यानी दिवाली से पहले पीपीएस कैडर वालों को सरकार ने बड़ी सौगात दी दी है।
पहली बार डीजीपी के सहायक के पद भी नया सृजित कर लेवल 14, ग्रेड पे 10 हजार तय किया गया। जबकि सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएससी, प्रशिक्षण, एएसपी एसटीएफ, एएसपी विजिलेंस हल्द्वानी, देहरादून आदि नए पड़ सृजित किये गए हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने इसे स्वीकृति दे दी है। मंगलवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए।