उत्तराखंड :- कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग ने बनाए 14 नए कंटेनमेंट जोन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है एक और नए मामले और दूसरी ओर ओमी क्रोन का बढ़ता प्रभाव और तीसरी तरफ आगामी चुनाव इन सब के मद्देनजर सरकार के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है। लिहाजा अब बढ़ते मामलों को देख तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं केंद्र सरकार ने भी राज्यों को इस महामारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में है लिहाजा अब तक वहां 14 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून में रोजाना बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए देहरादून सेलाकुई और मसूरी में 8 नए कंटेनमेंट जोन बनाने की रिपोर्ट डीएम को भेजी है उधर स्वास्थ्य विभाग ने ओमी क्रोन और कोविड-19 के मामलों को देखते हुए दून मसूरी और सेलाकुई के कई इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

Ad Ad