उत्तराखंड :- शिक्षा विभाग ने 16जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के दिए आदेश,ऑनलाइन कक्षाएं रहेगी जारी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में शिक्षा विभाग ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोविड-19 के New Variant “Omicron” से बचाव हेतु ये फैसला लिया गया है।कोविड- 19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किया जाता है हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

Ad Ad