उत्तराखंड :- धार्मिक पहचान छिपाकर मंदिर में रचाई शादी ,युवती दो बार गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराया… ऐसे खुला राज़

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में एक बार फिर पहचान छिपाकर शादी करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा युुवती ने गर्भपात के गंभीर आरोप भी लगाये है। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरसअल मामला हरिद्वार जिले का है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से यूपी बनारस निवासी एक युवती ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहती है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। युवक ने अपना नाम आकाश बताया था। युवती का आरोप है कि रिलेशन में रहने के दौरान आकाश ने उसे कई बार अलग-अलग होटलों में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए।

इस दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो मंदिर में उसकी मांग भर शादी का नाटक किया। इसके बाद युवती ने उसके साथ रहने की जिद की तो उसने उसे अपने घर नूरपुर बिजनौर बुलाया। जहां आरोपी और उसके परिवार ने युवती की पिटाई कर दी। तब युवती को पता चला कि आकाश का असली नाम दानिश है। आरोप है कि दानिश ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर युवती को धोखा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

Ad Ad