उत्तराखंड :- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उत्तरकाशी दौरा ,आपदा प्रभावित लोगों ने किया विरोध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे , जहां वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आपदा प्रभावित लोगों से मिले दौरान मांडो क्षेत्र के आपदा प्रभावित लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, सीएम पुष्कर धामी का विरोध किया। हालांकि सीएम ने सभी को समझा बुझा कर शांत किया सीएम ने आपदा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की ।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद हैं.

क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं, ।बीते दिनों पहले उत्तरकाशी जनपद के मांडो में आई आपदा में कई लोगो की जान गई है, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का मांडो में आपदा प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन उनके कार्यक्रम का आपदा प्रभावित लोगों ने विरोध किया गया।, आपदा प्रभावित लोगों ने सरकार पर हमला के समय अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

Ad Ad