
उत्तराखंड शिक्षा महकमे ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। हाईस्कूल का रिजल्ट-99 इंटर 99 प्रतिशत बच्चे हुए पास..सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट पर देख पाएंगे इस बार दसवीं का रिजल्ट कक्षा नौ व 12 वीं का रिजल्ट, कक्षा दस, 11 व 12वीं के आतंरिक प्राप्ताकों के आधार पर तैयार किया गया है। इस बार हाईस्कूल के 148350 व 122198 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
for 10th result click here
for 12th click here


