उत्तराखंड में कई चीजों में ढील के साथ 29 जून तक के लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। मौजूदा कर्फ्यू 22 जून तक के लिए लगाया गया था। इसे 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है।29 जून सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू। सप्ताह में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेगा बाजार। होटल, बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी। कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता रहेगी।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिनों के लिए बाजार खुले रहेंगे, जबकि सप्ताह के अंतिम 2 दिन शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखी जाएंगी।