
साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है ताजा मामला राजधानी दून में सामने आया है जहां ऑनलाइन खरीदी शर्ट वापस करने के झांसे में ₹93000 गवां बैठा युवक , पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर नरेंद्र सिंह रावत निवासी नंदा देवी एनक्लेव लोअर नेहरूग्राम ने तहरीर दी है
तहरीर के आधार पर उन्होंने बताया है कि उन्होंने ऑनलाइन शर्ट खरीदी थी जो शर्ट डिलीवरी के रूप में आई वह मंगाए गए आर्डर से अलग थी ।लिहाजा वापस करने के लिए गूगल में जाकर कस्टमर केयर नंबर तलाश किया वहां मिले नंबर पर संपर्क करने पर फोन पर बात करने वाले ने खुद को कंपनी से जुड़ा बताया। विश्वास में लेकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया गया इस तरह से झांसे में लेकर उनके खाते से ₹93964 ट्रांसफर किए गए। युवक की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

