ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी काशीपुर की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने थाना आईटीआई और 112 वाहन में तैनात पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। कल देर रात एसपी काशीपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थाना आईटीआई में तैनात रात्रि अधिकारी (दरोगा) और सिपाही चालक, हमराह सहित 112 वाहन में तैनात दो कांस्टेबल ड्यूटी से नदारद मिले।
लोकेशन पूछे जाने पर पुलिसकर्मी एक कमरे में बैठ कर झूठी लोकेशन दे रहे थे। जिसके बाद आज एसपी काशीपुर की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।