उत्तराखंड: 30 लाख की अफीम के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधमसिंहनगर जनपद के गदरपुर थाना पुलिस ने 3 किलो अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.

मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया कि गदरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज रोड पर चेकिंग अभियान चला कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा 3 किलो अफीम बरामद की गई है.

बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरबाज सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ़ हन्नी बताया है।

दोनों ही आरोपी गदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.. इसके अलावा पुलिस टीम के द्वारा 3 किलो अफीम के साथ एक XUV 300 कार और 21800 की नगदी के अलावा दो मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फरसा बरामद किया है.

पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कुमाऊ के DIG ने टीम को 5000 रूपये और जिले के एसएसपी ने ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है।

Ad Ad