uttarakhand // देशभर में 3 माह लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक वन की घोषणा हुई, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी जनता को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने बैंकट हॉल स्वामियों को राहत देते हुए आयोजन की अनुमति दे दी है। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की गई अनुमति के अनुसार बैंकट और कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह के अंदर 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे वही अनुमति में यह भी शर्त रखी गई है कि आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को शपथ पत्र भरकर देना होगा जिसमें उनके ठहरने का स्थान बताना होगा
कुमाऊँ की एकमात्र कोरोना टेस्टिंग लैब में मशीन खराब, जांच को दिल्ली भेजे सैम्पल ।।
इसके साथ ही दूल्हा और दुल्हन के साथ ही आने वाले रिश्तेदारों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा लेकिन उनके कार्यक्रम स्थल से अलावा इधर उधर घूमने की अनुमति नहीं होगी साथ ही विवाह समारोह एवं सामुदायिक स्थलों के प्रबंधन को सभी आने वाले लोगों और उक्त स्थल पर काम करने वाले लोगों का पूरा डाटा रखना होगा कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य होगी वहीं प्रदेश सरकार ने साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं और ऐसे स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा