देहरादून। श्रीनगर मेडिकल कालेज को सात विभागों में एमबीबीएस के बाद दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
इस संबंध में सचिव अमित नेगी द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर में सात विषयों में पोस्ट एमबीबीएस दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की वर्ष 2020-21 से अनुमति दी जाती है।
इस अनुमति में सात विषयों में एनस्थीसिया, आबसेस्टिक्ट एवं गायनाकोलाजी, रेडियोडायनासिस, पेडियाटिक्स, आपथाल्मोलाजी, ईएनटी एवं फेमिली मेडिसिन शामिल हैं। इस पत्र की एक प्रति श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य को भी भेजी गई है, जिनसे अग्रिम तैयारी के लिए कहा गया है।
श्रीनगर मेडिकल कालेज में सात विषयों में दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा की मंजूरी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें