हल्द्वानी में रविवार देश शाम नया बाजार में भयंकर आग लग गई। बाटा शोरूम के सामने स्थित दुकानों में लगी आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया। जिसमें दो दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जबकि तीसरी दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सामान को काफी नुकसान हुआ है।
करीब 8 बजे आग की लपटें दिखाई देने लगीं। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना देने के बाद उनकी गाड़ी लगभग एक घंटे बाद पहुंची, जिस पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से पहुंचती तो लाखों के नुकसान को रोका जा सकता था, हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं लगा है, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस द्वारा कहा गया है कि मामले की जांच की जाएगी।