बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद किया, किशोर समेत चार को पुलिस ने पकड़ा।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हाल में बनभूलपुरा क्षेत्र से दो नाबालिग किशोरियों की गुमशुदगी के मामले में पांचवें दिन खुलासा हो गया है। लापता किशोरियों को बहला फुसलाकर ले गए विशेष संप्रदाय के किशोर को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। आज इस पूरे मामले का एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। 

बता दें कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं और 9वीं की दो छात्राएं बीते गुरुवार यानी 20 जून की शाम करीब सात बजे घर के बाहर से लापता हो गई थीं। परिजनों का आरोप था कि मोहल्ले का ही रहने वाला विशेष संप्रदाय का एक 16 वर्षीय किशोर छात्राओं को बहला-फुसलाकर अपने साथ यूपी ले गया है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। हिंदूवादी संगठनों द्वारा छात्रों की सकुशल वापसी से लेकर आरोपी किशोर की गिरफ्तारी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही राजनीतिक संगठनों द्वारा भी इस मामले में पुलिस से किशोरियों की सकुशल वापसी की मांग की गई।


चार दिन तक पुलिस यूपी के  बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, उझानी व अन्य शहरों की खाक छानती रही लेकिन छात्राओं का कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार की रात किशोर के मामा मोहम्मद अब्दुल शमी उर्फ भोला से पूछताछ में किशोर के छात्राओं को दिल्ली ले जाने की बात सामने आई। इसके बाद एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी की टीम ने पांचवें दिन ट्रेन में तीनों को पकड़ लिया। 

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि दोनों छात्राएं सकुशल हैं। साथ ही इन्हें छिपाने और फरार रखने में मदद करने वाले बिहारी सिखेड़ा मुजफ्फरनगर निवासी आमिल, यूपी के मृदा टोला सहसवान बदायूं की निशा उर्फ नूरीन( किशोर की बहन), उजैर उर्फ आसिफ( नूरी का पति) और लाइन नम्बर 17 वनभूलपुरा अब्दुल शमी उर्फ भोला( किशोर का मामा) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।