उत्तराखंड: गुड मॉर्निंग का मैसेज नहीं भेजने पर ट्यूशन टीचर ने बेरहमी से छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एक ट्यूशन टीचर ने गुड मार्निग का मैसेज ना भेजने पर एक छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। छात्र के पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत कर आरोपित ट्यूशन टीचर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला ऋषिकेश के भानियावाला का है। जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि भानियावाला निवासी अनुज गोयल ने चौकी में शिकायती प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि उनका पुत्र युवांक गोयल उम्र 14 वर्ष भानियावाला में एक इंस्टिट्यूट में ट्यूशन पढ़ता है। इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर गोपाल नेगी उनके पुत्र को पढ़ाते है।

23 सितंबर को 4:30 बजे शाम जब उनका पुत्र युवांक गोयल इंस्टिट्यूट में अपने ट्यूशन क्लास लेने के लिए गया तो शिक्षक गोपाल नेगी ने सुबह चार बजे गोपाल नेगी को व्हाट्सएप पर गुड मार्निग का मैसेज न भेजने के कारण बड़ी बेरहमी से पीटा। जिससे कि उनके पुत्र को गंभीर चोट आई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, मामले की जांच भी की जाएगी।