
हल्द्वानी: हीरानगर वार्ड नंबर 17 से मुखानी की ओर जाने वाली सड़क पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक महिला पर रेस्टोरेंट के सामने अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे उसके हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को संभाला।

इस बीच वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र दानू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। पार्षद ने डॉक्टरों से महिला का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात भी कही है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे को नगर निगम की लापरवाही बताया है और क्षेत्र में पुराने व झुके हुए पेड़ों की समय रहते कटाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

