covid update :- आज फिर टूटे सारे रिकॉर्ड 2 हज़ार से ज्यादा मामले आये सामने,14 लोगों की मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण हर रोज पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है बीते 1 सप्ताह से रोजाना 1000 से अधिक मामले सामने आने के बाद आज कोरोनावायरस सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जारी आंकड़ों में आज 2078 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद आंकड़ा 40000 के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा भी 478 पर पहुंच चुका हैजबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया है अभी तक राज्य में 26973 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 12465 लोग अपना इलाज करा रहे हैं

शनिवार को आए मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चंपावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146, उधम सिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 67, मामले सामने आए हैं इसके साथ ही अभी 11996 जांच रिपोर्ट का इंतजार है, लगतार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां और बढ़ती जा रही है ।

Ad Ad