कोरोना उपडेट :- आज सामने आए 592 नए संक्रमित मरीज, अब तक 269 मौतें , देहरादून और हरिद्वार बने कोरोना का घर ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ना जारी है जिससे आए दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं खासकर देहरादून और हरिद्वार जनपद में हर रोज संक्रमित ओं का आंकड़ा 100 से भी अधिक सामने आ रहा है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के हाल भी कुछ ठीक नहीं है पहाड़ी जनपदों में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है मौत के आंकड़े में भी लगातार तेजी से बढ़ोतरी सामने आ रही है अब तक प्रदेश में 269 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हेल्थ बुलेटिन में फिर एक बार 592 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है दिन में देहरादून जनपद से 149 हरिद्वार जनपद से 138, नैनीताल से 99, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 6 बागेश्वर अल्मोड़ा में 10 चंपावत में 13 उधम सिंह नगर जनपद से 58 उत्तरकाशी से 41 तो वहीं टिहरी गढ़वाल से 52 नए मामलों की पुष्टि हुई है इसके बाद आंकड़ा बढ़कर 19827 पर पहुंच गया है जबकि अभी 5887 लोगों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है

Ad Ad