हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नशीले इंजेक्शनों पर बड़ी कार्रवाई, तीन मेडिकल स्टोर सील

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत के निर्देश पर बुधवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से क्षेत्र में नशीले इंजेक्शनों की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन औषधि विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। दीपक रावत के सख्त निर्देशों के बाद विभाग हरकत में आया और छापेमारी शुरू की गई।

औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तीन मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पकड़ी गईं। स्टोर के अभिलेखों में गड़बड़ियां मिलने और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की पुष्टि होने के बाद इन मेडिकल स्टोर्स के सेल-पर्चेज लाइसेंस को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि जांच के दौरान स्टोर्स में दवाओं के रिकॉर्ड अधूरे पाए गए, जबकि कुछ दवाइयां बिना पर्चे के बेची जा रही थीं। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच जारी है और जल्द ही अन्य मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स संचालकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसी सख्ती जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। विभाग ने साफ किया है कि अगर कोई भी मेडिकल स्टोर नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad