हल्द्वानी के ही चोरों ने रिटायर दरोगा के घर की थी लाखों की चोरी…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मुखानी थाना क्षेत्र में रिटायर दरोगा के घर हुई चोरी को लेकर खुलासा किया। बताया कि हल्द्वानी के ही तीन शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, जो रिटायर दरोगा के घर में 29 सितम्बर को चोरी की घटना को अंजाम देकर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे।

वादी बसन्त कुमार पुत्र स्व. हर स्वरुप नि0 उदयलालपुर आर0टी0ओ0 रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल की लिखित तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

लगभग साढ़े चार लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस इन शातिर चोरों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

चोरों ने बताया कि लोग दिन में बंद घरो की रैकी करते हैं और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर सोना- चांदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोने- चांदी के आभूषणों को बेच देते हैं एवं रुपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते हैं। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी, जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था।
  पकड़े गए चोरों में-
*1-उज्जवल* उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़
*2- सुभाष दिवाकर* उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी
*3- विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू* उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी शामिल हैं।

*चोरी किये गये आभूषण की बरामदगी-*
*1- 01 जोड़ी पौची,*
*2- 01 बडा मंगलसूत्र*,
*3- 01 जोड़ी कंगन,*
*4- 01 जोड़ी पायल,*

Ad Ad