पनचक्की चौराहे के पास सुबह घूमने निकले बुजुर्ग की सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए ठग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Damuvadhunga पनचक्की चौराहे के पास सुबह यही के रहने वाले बुजुर्ग पूरन चंद्र तिवारी घूमने निकले थे। इस बीच एक व्यक्ति वहां आकर उनसे बातचीत करने लगा। बुजुर्ग ने समझा शायद वह उसे पहचान नहीं पा रहे और वह उसकी जान पहचान का होगा।

वह व्यक्ति इतना ज्यादा घुल मिलकर बात कर रहा था कि उनसे कहने लगा कि वह अपने बेटे की सगाई में उन्हें आमंत्रित करना चाहता है और थोड़ी देर में उन्होंने अपने बेटे को फोन मिलाया और कहने लगा कि जल्दी से यहां आ जाओ ताऊजी यहीं खड़े हैं और उनके लिए मिठाई का डिब्बा और शादी का कार्ड भी ले आओ।

इतने में वह बुजुर्ग से कहने लगा कि ताऊजी आपकी अंगूठी बहुत सुंदर है और वह अपने बेटे के लिए भी ऐसी ही अंगूठी बनाना चाहते हैं और साथ ही उनसे ₹500 की नगदी भी ले ली। थोड़ी देर में स्कूटी पर सवार होकर एक युवक आया और वह आदमी कहने लगा कि आप यहीं पर इंतजार कीजिए। मैं सोनार के पास यह अंगूठी का डिजाइन देकर आता हूं और वहां से रफू चक्कर हो गया। थोड़ी देर बाद बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने चौकी में जाकर इसकी तहरीर दी।

काठगोदाम के एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।