पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है की भाजपा सरकार अपनी इच्छा भरने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जितने मुकदमे लगाना चाहती है लगा ले। कांग्रेस सरकार आते ही इन सारे मुकदमों को खारिज कर दिया जाएगा, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कांग्रेस भी कार्यक्रम कर रही है और भाजपा भी लेकिन पुरवा ग्रसित होकर केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाना सरकार की मंशा को ठीक नहीं दर्शाता है खासकर राजनीतिक पार्टियों पर इस तरह के मुकदमे लगाना यह राजनीति में शोभा नहीं देता कांग्रेस की भी सरकारी रही है लेकिन कभी इस तरह के मुकदमे लाद कर किसी पार्टी को ऐसे निशाना नहीं बनाया गया।
वहीं प्रदेश में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर हमला बोला है उनका कहना है कि यहां मंत्रियों और अधिकारियों की आपस में नही बन पा रही है लिहाजा ना कानून व्यवस्था दुरुस्त है ना कानून व्यवस्था ठीक करने वाले लोगों के साथ सरकार का सामंजस्य है लिहाजा ऐसी स्थिति उत्पन्न होना स्वभाविक है।