हल्द्वानी के लकी कमांडो पर बनी बायोपिक का पोस्टर हुआ लॉन्च

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रॉ हिटमैन… द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा का आज पोस्टर मुंबई में लॉन्च किया गया है। साइमन एंड शूस्टर चार जुलाई को “रॉ हिटमैन… द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा” नामक बायोपिक रिलीज करेगी। यह पुस्तक पूर्व एनएसजी कमांडो और जासूस लक्ष्मण बिष्ट उर्फ लक्की कमांडो के असाधारण जीवन और करियर पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नामी राजनेताओं के निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया है। रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा वर्ष 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाले लक्की बिष्ट की एक असाधारण कहानी है,

जो जीवन के सभी क्षेत्रों के पाठकों को आकर्षित करेगी। वर्ष 2022 में लकी बिष्ट देश के प्रसिद्ध अपराध लेखक और लेखक हुसैन जैदी के साथ विशेष साक्षात्कार के लिए बैठे। तभी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के एक एजेंट के रूप में बिष्ट के जीवन, करियर और दुनियाभर में कारनामों का पता लगा। 2010 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा विस्तार में लकी बिष्ट की भूमिका ने क्षेत्र में उनके समर्पण और विशेषज्ञता को प्रदर्शित किया। यह किताब अपराध लेखक और पूर्व खोजी पत्रकार एस हुसैन जैदी ने लिखी है। लकी बिष्ट की कहानी न केवल उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए, बल्कि सचिन तेंदुलकर के बाद साइमन एंड शूस्टर द्वारा प्रकाशित की जाने वाली दूसरी बायोपिक होने के लिए भी प्रसिद्ध है।

Ad Ad