छत्तीसगढ़। एक अधिकारी ने अपना कीमती फोन तलाशने के लिए पूरा जलाशय खाली करवा दिया। जब इसकी खबर उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया, लेकिन तब तक लाखों लीटर पानी बर्बाद हो चुका था।
घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर की है। खाद़़य निरीक्षक राजेश विश्वास कांकेर जिले के पखांजुर में छुटटी मनाने गया था। इस बीच सेल्फी लेने के चक्कर में उसका कीमती मोबाइल जलाशय में गिर गया। मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। पहले स्थानीय लोगों की मदद सेे फोन तलाशने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिल पाया। इस पर तीन दिन तक 30 हार्स पावर के दो डीजल पम्प से जलाशय खाली किया जाने लगा। वहां 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। इसे लगभग खाली किया गया। फोन तो मिल गया, लेकिन तब तक करीदब 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो चुका था। शिकायत मिलने पर सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया।