रामपुर रोड गाना केंद्र रामलीला मैदान में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का एक सूत्रीय मांग को लेकर नौंवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर आज सभी आंदोलनकारयों ने आपसी चर्चा के बाद यह तय किया कि अब धरना स्थल में प्रत्येक सप्ताह दो पुतले दहन किए जाएंगे। आगामी 21 सितंबर को मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना का पुतला दहन किया जाएगा।
इससे पूर्व किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे, जिसका कारण निर्माण खंड हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं खेत में पिलर डालने पहुंच रहे मजदूर के नाम मुकदमा दर्ज करवाना था। समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि कल धरना स्थल पर एसडीएम परितोष वर्मा ने आकर यह स्पष्ट किया कि जिस मांग को लेकर हम धरने पर बैठे हैं, उसका कोई उद्देश्य नहीं है, क्योंकि हमारे खेतों से रिंग रोड परियोजना का कोई जीओ जारी नहीं हुआ है, इसलिए खेत में पहुंच रहे अज्ञात मजदूर और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता शाह पर जबरदस्ती हम किसानों की जमीन मकान दुकान कब्जाने का मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए।
लेकिन हल्द्वानी कोतवाल के फील्ड में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद फोन पर उन्होंने कहा कि वह समय मिलते ही धरना स्थल आएंगे और इस संदर्भ में आंदोलनकारी से वार्ता करेंगे।
धरना स्थल पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष,सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन
इस दौरान आज धरना स्थल पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार से किसानों की खेतों से रिंग रोड को रद्द करने की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति को साथ लेकर देहरादून सीएम से मिलने जाएंगे और समिति की एक सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
इस दौरान निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, कैलाश कुल्याल, कमल बोरा, हर्षित उपाध्याय, ललित मोहन जोशी, लक्ष्मण सिंह बोहरा, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रेमानंद उपाध्याय, त्रिभुवन चंद्र जोशी, भूपाल कापड़ी, जीवन कापड़ी, विनोद चंद्र सुयाल मौजूद रहे।