एक ही विभाग के दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मामला हरिद्वार का है, जहां हरिद्वार ARTO ने अपने एक कांस्टेबल को ही ज़मीन पर गिरा गिराकर पीटने लगा। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया, अब सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गरम है।
सवाल करते हुए पूछा जा रहा है, क्या यह ऐसा करना उचित है कांस्टेवल ने क्या कह दिया जो साहब आपा खो बैठे, अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती के ठीक एक दिन पहले ऐसी हिंसा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। मामले की वजह का पता अभी तक नही चल सका है। उधर मामले में डीएम ने ADM को जांच के आदेश दिए है।