उत्तराखंड के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में हुए एक हृदय विदारक बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई और 27 घायल हो गए। गढ़वाल मोटर्स की बस, जो रोज़ की तरह गोलीखाल से रामनगर की ओर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों की चीखें और खामोश होती ज़िंदगियां सबके दिल को चीर गईं।
घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एम्स ऋषिकेश, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और रामनगर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और हर संभव सहायता पहुँचाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है बस में 63 यात्री बैठे थे, जबकि बस की क्षमता ड्राइवर समेत 43 सवारियों की है। मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें हायर सेंटर भेजने का आश्वासन दिया।