हल्द्वानी: वृद्धा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना में कांस्टेबल की लापरवाही, SSP ने किया सस्पेंड

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुखानी थाना क्षेत्र में वृद्धा के साथ हुई चेन स्नेचिंग के घटना में कांस्टेबल की लापरवाही को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में एसएसपी ने समीक्षा की तो आरटी सेट पर ड्यूटी पर बैठे हेड कांस्टेबल की लापरवाही उजागर हुई। जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 

बता दें कि कालिका कालोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी धनुली देवी मंगलवार 3 सितंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से पैदल निकली थीं। उन्हें ब्लॉक के पास स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से करीब 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन तोड़ ली। मामले की तत्काल सूचना तुरंत पुलिस को देने के बावजूद जब लुटेरे बच निकले तो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की समीक्षा शुरू की।

समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी। यदि उनके द्वारा ऐसा किया होता तो लुटेरे पकड़े जाते। इस लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के साथ लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।