
हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति और अध्यात्म के अमृत से सराबोर होंगे।

इस पावन अवसर पर कृष्णागिरी पीठाधीश्वर जगदगुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज भक्तों को श्रीदेवी भागवत महापुराण की कथा सुनाकर धर्म, आस्था और जीवन के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, यह महोत्सव कथा, यज्ञ एवं पूजा का दिव्य सम्मिश्रण होगा, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक सुख की अनुभूति करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म और भक्ति का लाभ उठाएं। यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश भी देगा।

