लालकुआं: दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब लालकुआं से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन (Special train) संचालित होगी। इस ट्रेन में खास ये है कि इसे हफ्ते में केवल दो दिन चलाया जाएगा। साथ ही इसमें सभी सीटें आरक्षित (All seats booking) होंगी। बुकिंग के बाद ही यात्री ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि ट्रेन लालकुआं- आनंद विहार के बीच संचालित होगी।हल्द्वानी, लालकुआं के लोगों के लिए दिल्ली (Lal Kuan to Delhi) वैसे ज्यादा दूर नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे के प्रयासों से रेगुलर ट्रेनों का संचालन होता है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों का हित देखते हुए हाल ही में रेलवे ने रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express) को निरस्त करने का फैसला भी वापिस लिया था। रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को भी महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक माना जाता है।अब जिन यात्रियों को दिल्ली का सफर करना है उनके लिए लालकुआं से स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। ट्रेन संख्या 15059/15060 लालकुंआ-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुंआ (Anand Vihar terminal) के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 15059 लालकुआं से आनंद विहार के लिए दो दिसंबर से हर मंगलवार और गुरुवार को सुबह 4.30 बजे निकलेगी।यह ट्रेन 10.50 बजे आनंद विहार दिल्ली पहुंचेगी। फिर वापसी में ट्रेन संख्या 15060 आनंद विहार टर्मिनल से लालकुंआ के लिए 2 दिसंबर से हर मंगलवार और गुरुवार (Tuesday and Thursday) को दोपहर 2:15 बजे चलकर रात के 9:05 बजे लालकुंआ पहुंच जाएगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, पीपलसाना, काशीपुर, बाजपुर, गुलारभोज व रूद्रपुर स्टेशन पर ठहरेगी।हम आपको बता दें कि हम इसे स्पेशल क्यों कह रहे हैं। सबसे बड़ी बात कि ट्रेन में सभी सीटें आरक्षित होंगी। जिससे यात्रियों को अधिक सुगमता (Passengers) होगी। साथ ही रेलवे ने इसे द्विसप्ताहिक (मंगलवार और गुरुवार) तरह से चलाने का निर्णय लिया है। सबसे स्पेशल बात है इसकी टाइमिंग। यात्री सुबह 11 बजे से पहले दिल्ली पहुंच सकते हैं। फिर रात में ही वापसी (Return on the same day) भी कर सकते हैं।
लालकुआं से दिल्ली के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, हफ़्ते में चलेगी दो दिन,बुकिंग के बाद कर सकेगे यात्रा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें