उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
देर शाम को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद बद्रीनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है तो वहीं जोशीमठ, औली आदि क्षेत्रों में हल्की बरसात से यहां सर्दी ने दस्तक दे दी है। बद्रीनाथ की पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, अधिकांश चोटिया हल्की बर्फ से ढकने लगी है।
पूरे बद्रीनाथ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। पहाड़ी में हो रही बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बदरीनाथ के नीलकंठ, उर्वशी, मन्नाग पर्वत, नारायण, नर पर्वत पर ताजी बर्फबारी हुई है।
ठंड बढ़ने के कारण बद्रीनाथ यात्रा में आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।