
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी के करियर काउंसलिंग सेल की ओर से फैशन डिजाइनिंग एवं आर्ट्स में रुचि बढ़ाने के लिए स्केचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन (IFFA), रुद्रपुर की टीम ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न थीम पर अपनी कला प्रस्तुत की, जिसमें करीब 50 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में करियर के नए अवसर उपलब्ध हैं और छात्राओं को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. रश्मि पंत ने भी छात्राओं को इस क्षेत्र में रुचि होने पर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। IFFA रुद्रपुर से आए मोहित भटनागर ने घोषणा की कि सर्वश्रेष्ठ तीन स्केचिंग को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ. विभा पांडे, डॉ. विवेक कुमार और डॉ. प्रदीप पांडे भी उपस्थित रहे।

