
देहरादून: हल्द्वानी में पत्रकारों के लिए प्रस्तावित मीडिया सेंटर के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, नैनीताल जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से देहरादून सचिवालय मीडिया सेंटर में मुलाकात की।

इस दौरान यूनियन के जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह रावत और जिला मीडिया प्रभारी हर्ष रावत ने महानिदेशक को अवगत कराया कि हल्द्वानी जैसे बड़े व तीव्र गति से विकसित हो रहे शहर में एक मॉडर्न मीडिया सेंटर की सख्त आवश्यकता है, जिससे पत्रकारों को समाचार संकलन, बैठकों, संवाद कार्यक्रमों और विश्राम जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और जनसरोकारों से जुड़ी सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन स्वयं पत्रकारों के लिए बुनियादी संसाधनों का अभाव चिंता का विषय है।
भूपेंद्र सिंह रावत ने यह भी बताया कि मीडिया सेंटर का प्रस्ताव पूर्व में स्वीकृत हुआ था, लेकिन निर्माण प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिससे पत्रकार समाज में असंतोष व्याप्त है। यूनियन ने मांग की कि हल्द्वानी मीडिया सेंटर के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर लेकर तत्काल प्रारंभ किया जाए।
महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने यूनियन की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर निर्माण को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। यूनियन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही हल्द्वानी के पत्रकारों को एक सुव्यवस्थित मीडिया सेंटर की सुविधा प्राप्त होगी, जो पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक होगा।

