केदारनाथ पैदल यात्रामार्ग पर अचानक एक कच्ची दुकान धसने से 7 यात्री घायल हो गए। सभी को रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर चोटिल यात्रियों को अस्पताल पहुँचाया गया। पांच की स्थिति सामान्य है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेज दिया है।
गत रात्रि को केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली व जंगल चट्टी के बीच रात 10 बजे एक दुकान में यात्री बैठे हुए थे। तभी दुकान धंस गई और यात्री घायल हुए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही DDRF टीम जंगलचट्टी व DDRF टीम गौरीकुंड को तुरंत मौके पर भेजा गया, रेस्क्यू टीमों द्वारा सभी घायल व्यक्तियो को MRP गौरीकुंड उपचार के लिए लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हायर सेंटर भेजा गया।
घायल यात्री
- निकान्त यादव पुत्र शिव सिंह यादव, निवासी-ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
- रीना यादव पत्नी शिव सिंह यादव।उम्र -36 वर्ष,निवासी- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
- रेखा यादव पत्नी प्रताप सिंह।उम्र -35 वर्ष,निवासी-ग्वालियर (मध्यप्रदेश) ।
- आराध्य यादव पुत्र प्रताप सिंह,उम्र -13 वर्ष,निवासी- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
- श्रेयांश पुत्र प्रताप सिंह,उम्र -13 वर्ष,निवासी- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
- कार्तिक यादव पुत्र शिव सिंह।उम्र -09 वर्ष,निवासी-ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
- उज्ज्वल भाटिया पुत्र सुनील अनैजा।उम्र-23 वर्ष।
निवासी-फ़रीदाबाद (दिल्ली)।