
महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में आज विज्ञानशाला एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “She for STEM” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित (STEM) जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का युग विज्ञान एवं तकनीक का है, और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज का संतुलित विकास संभव है।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक कुमार ने किया। विज्ञानशाला के ज़िला समन्वयक प्रदीप बोरा और दीप्तिमाला रावत ने STEM शिक्षा के महत्व और इसके करियर विकल्पों पर छात्राओं से संवाद किया।
करियर काउंसलिंग समन्वयक प्रो. रश्मि पंत ने STEM को महिला सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि “यदि छात्राएँ विज्ञान एवं तकनीक में दक्षता हासिल करें, तो वे समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा सकती हैं और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकती हैं।”
कार्यशाला में छात्राओं ने भी STEM के प्रति अपने विचार साझा किए और इसे अपने भविष्य का हिस्सा बनाने की उत्सुकता प्रकट की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक भी मौजूद रहे, जिनमें प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. हेमलता धर्मसत्तु, डॉ. सरस्वती, डॉ. विजय बिष्ट, डॉ. संजू और डॉ. प्रदीप प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का समापन STEM शिक्षा में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और भविष्य निर्माण के संकल्प के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्राओं के आत्मविश्वास को नई दिशा दी और उन्हें विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।

