नैनीताल: कैंची धाम क्षेत्र में ओवरप्राइसिंग की जांच, SDM ने दी सख्त चेतावनी

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल: सोशल मीडिया पर कैंची धाम और आसपास के क्षेत्रों में ओवरप्राइसिंग (मूल्य से अधिक वसूली) की शिकायतों के बाद सोमवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कैंची धाम क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान पाया गया कि पानी की बोतलें और कोल्ड ड्रिंक एमआरपी पर ही बेचे जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। साथ ही, शटल टैक्सी चालकों को भी रेट लिस्ट लगाकर सेवाएं देने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर आग्रह किया कि वे स्वयं भी ऐसे मामलों पर नजर रखें और अपने-अपने स्तर पर व्यापारियों को रेट लिस्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने पर्यटकों से भी संवाद कर फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ओवररेटिंग या भ्रामक सूचनाएं फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad