सल्ट से भाजपा प्रत्याशी महेश जीना की जीत के पीछे सल्ट उप चुनाव में प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट की चुनावी रणनीति एक बार फिर से काम कर गयी जिस प्रकार हरियाणा में प्रदेश संगठन महामंत्री रहते हुए उनके कुशल सांगठनिक नेतृत्व में भाजपा ने वहाँ दो दो बार सरकार बनायी इसे देखते हुए उत्तराखंड में प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के तुरन्त बाद पार्टी नेतृत्व के उन्हें सल्ट उपचुनाव में प्रभारी की बड़ी ज़िम्मेदारी दी
जिसे सुरेश भट्ट ने स्वीकार करते हुए पार्टी प्रत्याशी महेश जीना की जीत के लिए कुशल रणनीतिकार के रूप में पार्टी के सभी लोगों को बूथ प्रबंधन में लगाया और शक्तिकेंद्र से लेकर पन्नाप्रमुख की बैठक रात- रात तक कर कोरोना के चलते छोटी -छोटी ईकाई के रूप में सभी पार्टी के नेताओ को सक्रिय जिम्मेदारी दी जिसके फलस्वरूप भाजपा ने सल्ट में जीत हासिल की..!!! सल्ट उपचुनाव की इस जीत के बाद एक बार फिर से सुरेश भट्ट भाजपा के लिए चाणक्य साबित हुए है..!!