
ऋषिकेश के पास स्थित गरुड़ चट्टी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब राफ्टिंग के दौरान एक राफ्ट गंगा नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में देहरादून निवासी एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर नेगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पर्यटकों का एक समूह शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकला था। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इस दौरान राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में गिरकर बहने लगे। राफ्टिंग गाइड ने सूझबूझ दिखाते हुए एक-एक कर सभी को राफ्ट पर वापस चढ़ाया।

हालांकि, इस दौरान सागर नेगी बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत गंगा किनारे से सड़क तक लाकर एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी राफ्टिंग कंपनियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

