कोरोना के दौर में भी प्रवासियों को उत्तराखंड लाने में दिन-रात एक करने वाले उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है हालात ऐसे हो गए हैं कि कर्मचारियों को खाने के लाले पड़ गए हैं पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे रोडवेज कर्मचारियों को सरकार ने अब तक उनका वेतन नहीं दिया है लिहाजा कर्मचारी और हड़ताल करने को मजबूर हैं रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने से वह और उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है, लिहाजा अब व्यापक रूप से आंदोलन की तैयारी चल रही है, वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश का भी कहना है कि यह सरकार कमिटेड एक्सपेंडिचर के तहत कर्मचारियों को भुगतान तक नहीं दे पा रही है जबकि यह पहली प्राथमिकता होती है सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से चरमरा गया है और खराब वित्तीय प्रबंधन की वजह से न सिर्फ विकास कार्य रुके हुए हैं बल्कि कर्मचारियों को तक वेतन देने के लाले आ गए हैं सरकार को इसका तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
हल्द्वानी:-रोडवेज कर्मियों को पिछले 4 महीनों से नही मिला वेतन, हड़ताल करने को हुए मजबूर ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें