तरुण तिवारी की माउंट मोक्ष पुस्तक पाठकों को आ रही पसन्द

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। उत्तराखंड की एक रहस्यमयी कहानी पर आधारित तरुण तिवारी की माउंट मोक्ष पुस्तक पाठकों को पसंद आ रही है। माउंट मोक्ष छह लड़कियों के लापता होने की कहानी है।

बताद दें कि तरुण तिवारी उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों से कहानीकार हैं। नैनीताल के शांत परिदृश्य में पले-बढ़े तरुण ने इस क्षेत्र की झीलों, पहाड़ियों और विकसित हो रहे पारिस्थितिकी तंत्र से प्रेरणा ली। जिसने उनके कथा लेखन को गहराई से आकार दिया। विज्ञान और धर्म के विषयों की खोज करने के लिए एक मजबूत जुनून के साथ उन्होंने थ्रिलर शैली में कदम रखा। तरुण की नवीनतम कृति, “माउंट मोक्ष” है जो पाठकों को गहन विषयों और रहस्य और साज़िश के रोलरकोस्टर के रोमांचकारी रोमांच का वादा करती है। कहानी उत्तराखंड राज्य में एक विचित्र हिल स्टेशन माउंट मोक्ष, जो अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिदृश्य, प्राचीन झीलों, हरे-भरे देवदार के जंगल, औपनिवेशिक वास्तुकला और दिल को लुभाने वाली सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

यहाँ किसी ने दशकों से एक भी हिंसक हत्या नहीं देखी है। लेकिन रहस्यमयी तरीके से यहां लड़कियां लापता हो जाती हैं और उनकी हत्या हो जाती है। जिनका आरोप एक युवक पर लग जाता है।

क्रूर हत्याओं के आरोपी कबीर को उसकी निर्दोषता के बावजूद शहर के लोग भेड़ों के बीच भेड़िया करार देते हैं। उसको अपने गृहनगर से भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कबीर हत्याओं के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है। लेकिन जवाबों की उसकी तलाश उसे एक खतरनाक रास्ते पर ले जाती है। जहाँ उसका सामना एक सीरियल किलर से होता है जो मोक्ष पर्वत की छाया में छिपा रहता है। तरुण तिवारी की यह पुस्तक पाठकों को पसंद आ रही है।

Ad Ad