प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में रोडवेज की बसों मे किराया बढ़ाने को लेकर हुए फैसले का अब विरोध होना शुरू हो गया है हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ,कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से जनता पहले ही काफी परेशान है और लोगों की आर्थिक हालात भी इस वक्त बेहद बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में सार्वजनिक यातायात मुहैया कराने वाली रोडवेज परिवहन सेवा का किराया बढ़ाया जाना इस वक्त जनता पर दोहरी मार साबित होगा,
लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आम जनता को राहत देने के बजाय इस तरह का कदम उठाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने किराया वापस लेने की मांग की है साथ ही वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी है