हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा को ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर’ सम्मान

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा को देहरादून में आयोजित छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल एवं आठवीं हिमालय एजुकेटर समिट में ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डॉ. शर्मा का शिक्षण, साहित्य एवं शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही उनका प्रशासनिक नेतृत्व भी अत्यंत उत्कृष्ट माना जाता है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों में यह सम्मान प्राप्त करने वाली वह एकमात्र प्राचार्य हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. टी.वी. सिंह, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, मुख्य शासत्रा प्रो. रश्मि पंत सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

Ad Ad