हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज बनभूलपुरा में हुए दंगे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि इस दंगे के दौरान बिहार के प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई थी। पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि दंगों में प्रकाश कुमार की मौत नहीं हुई थी। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया की रंजिश के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी, और हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित एक अन्य शामिल था।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश कुमार के अवैध संबंध थे। इस बीच हत्या कर दंगे में मौत दिखाने की साजिश इनके द्वारा रची गई। बताया जा रहा है कि प्रकाश कुमार को गौलापार बुलाया गया, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसे दंगे में मौत दिखाने के लिए बनभूलपुरा लाया गया । जिससे उसकी मौत का सच छुपाया जा सके और उसकी मौत का कारण हिंसा लगे। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी फरार है।