हल्द्वानी: गौलापार में बिजली संकट, आंख-मिचौली से जनता बेहाल, उपकरण हो रहे खराब

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र इन दिनों गंभीर बिजली संकट की चपेट में है। स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली की आंख-मिचौली ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां बिजली महज कुछ ही सेकंड के लिए आती है और तुरंत गायब हो जाती है, जिससे लोगों का घरेलू जीवन, व्यापार, खेती और पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीते कई दिनों से यह समस्या लगातार बनी हुई है। न तो कोई तय शेड्यूल है और न ही विद्युत विभाग की ओर से कोई सूचना दी जा रही है। बार-बार बिजली जाने से पंखे, मोटर, इनवर्टर जैसे कई उपकरण जल चुके हैं। वोल्टेज में अचानक गिरावट और बढ़ोतरी से स्थिति और भी खराब हो रही है।

व्यापारी वर्ग को जहां अपने कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं छात्र लगातार पढ़ाई में व्यवधान से परेशान हैं। किसान भी बिजली कटौती के चलते सिंचाई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Ad Ad