कोरोना संक्रमण के कारण इस बार तमाम तरह के कार्यक्रमों और त्योहारों पर भारी मार पड़ी है, 3 महीने से जारी लॉकडाउन के के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच कावड़ यात्रा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई, जिसमें सामूहिक रूप से सहमति सहमति देते हुए इस बार कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया बैठक में तीनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे ,
कोरोना संक्रमण के कारण बनी ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कांवड़ संघ के साथ ही संत और महात्माओं ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है जिससे कोविड-19 जैसे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, बैठक में स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार जलाभिषेक करने पर भी सहमति बनी है, वही कावड़ यात्रा को लेकर राजस्थान दिल्ली व पंजाब राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वार्ता करने की तैयारी चल रही है,