सरयू नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई, मामला पिथौरागढ़ के सेराघाट का है, जहां नदी में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, सभी बच्चे गणाई गंगोली के सिमाली, कुना , धौलियाइर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर हैं, बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। आपको बता दें, शादी के बाद अपनी बहन को पांचों बच्चे ससुराल छोड़ने गणाई गंगोली से सेराघाट आये थे।
पुलिस के मुताबिक तहसील क्षेत्र के कूणां और सिमली गांव के बच्चे आज सेराघाट में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। बारात वाले घर में शादी की तैयारी चल रही थी। शाम को वहां बारात आने वाली है। दिन में महिला संगीत का कार्यक्रम है। बताया गया है कि सिमली गांव का मोहित कुमार ( 17 ), कूणा गांव का पीयूष कुमार ( 17), राहुल कुमार (16), साहिल कुमार (15),रवीन्द्र कुमार ( 16) नहाने के लिए नदी में चले गए। इन पांच बच्चों को किसी को भी तैरना नहीं आता था। नहाने के दौरान नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण पांचों बच्चे बहने लगे। कुछ लोगों ने उन्हें बहते हुए देखा। लोगों ने शोर मचाया और नदी की ओर भागे, मगर तब तक बच्चों की मौत हो गई