
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में फीस माफी को लेकर पिछले 29 दिन से पार्षदों और अभिभावकों का धरना और अनशन चल रहा है। जिसके तहत आज अनशन पर बैठे लोगों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाना चाहा, स्थानीय पार्षद व अभिभावकों द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलन में सभी की एक सूत्री मांग है की लॉक डाउन की वजह से आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए हैं, लिहाजा अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस जमा करने में भारी परेशानी है सरकार को तत्काल बच्चों की फीस माफ करनी चाहिए, अगर सरकार ने फीस माफी के विषय में कोई कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

