ताकुला में ब्रह्नलीन सदगुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित के जन्मोत्सव के मौके पर भजन संध्या का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल: नैनीताल के समीपवर्ती ताकुला गांव में स्थित सहज परम धाम के संस्थापक ब्रह्नलीन सदगुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित के जन्मोत्सव के मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसके चलते ताकुला देर रात तक भजनों की गूंज से गूंजता रहा। वहीं शनिवार को देश के कई शहरों से आए लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

सहज परमधाम ताकुला के पीठाधीश सदगुरु श्री अमरनाथ दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नितिन व्यास व राधेश्याम की मंडली ने भजन गाकर लोगों को भक्तिरस में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं शनिवार को ब्रह्नलीन सदगुरु श्री गौरी शंकर दीक्षित की प्रतिमा का अभिषेक कर पंडित शिव मोहन मिश्रा ने विधिवत पूजा कराई, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय व देश के विभिन्न शहरों से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार वर्मा, तारा दत्त जोशी, नवीन चन्द्र भट्ट, अरविंद, सीमा व नीरू समेत कई लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।