ऑप्टिमम एटीएफ कप अंडर-14 टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत, बारिश से मैच देर से शुरू

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। चूनाखान स्थित ऑप्टिमम टेनिस अकादमी में आयोजित ऑप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर-14 बॉयज एंड गर्ल्स प्रतियोगिता का आगाज़ 13 सितंबर से हो चुका है। प्रतियोगिता 19 सितंबर तक चलेगी।

प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को क्वालीफाईंग राउंड के मैच सुबह 9 बजे से शुरू होने थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुकाबलों की शुरुआत करीब तीन घंटे देरी से हो सकी।

पहले दिन के परिणाम (बालक अंडर-14 वर्ग):

  1. आरिफ कपूर ने विराज जरवाल को वॉकओवर दिया।
  2. विभोर श्रीवास्तव ने विराज वशिष्ठ को कड़े मुकाबले में 6-4, 7-5 से हराया।
  3. रियान मंकर ने नीरव गुलिया को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-0 से मात दी।
  4. अंश शर्मा ने मिलन शंकर को 6-0, 6-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

मुख्य रेफरी एंटन डिसूजा (मुंबई) ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की ऑनलाइन स्कोरिंग और ड्रॉ समेत सभी सिस्टम एटीएफ (कजाकिस्तान) से नियंत्रित होते हैं और यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव उपलब्ध रहती है।

प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को शाम 5 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी एवं स्टैग आइकॉनिक कंपनी के डायरेक्टर राकेश कोहली शिरकत करेंगे।

यह प्रतियोगिता डी.एस. रावत एवं परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके संचालन की जिम्मेदारी फैंस क्लब, मुरादाबाद के पास है, जबकि जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल भी पूर्ण सहयोग कर रही है।

Ad Ad