हल्द्वानी: रिंग रोड का स्थाई समाधान करके ही दम लेंगे किसान, आगे की रणनीति पर हुआ मंथन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में गठित भाबर के किसानों की अस्थाई समिति किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने आगे की रणनीति तय की। इसे लेकर एक आवश्यक बैठक ग्राम हरिपुर मोतिया निवासी युवा आंदोलनकारी गुलशन दानी के निजी आवास पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान युवाओं ने रिंग रोड परियोजना के भविष्य में होने वाले सर्वोंं से किस तरह अपने खेतों की रक्षा करनी हैं, इस संदर्भ में व्यापक चर्चा और मंथन किया।

इस दौरान समिति के संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति अगले एक माह में गांव के युवाओं को साथ लेकर अस्थाई समिति का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करेंगे, जिसका उद्देश्य रिंग रोड की तरह ही हल्द्वानी शहर के यातायात दबाव को कम करना होगा। समिति ने बताया कि इस ड्राफ्ट को युवा विकास ड्राफ्ट कहा जाएगा।

उपाध्याय ने बताया कि इस ड्राफ्ट को तैयार करने में युवा ग्रामीण सड़कों का अवलोकन बाइक से 10 दिनों के भीतर अपने अपने खर्च से करेंगे। इस ड्राफ्ट को तैयार करने की अनुमानित लागत समिति द्वारा 700 रुपया रखी गई हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है। लगभग एक माह बाद तैयार ड्रॉफ्ट और अस्थाई नक्शों एवम करोड़ों खर्च कर तैयार किए गए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सर्वे के कागज और नक्शे दोनों को ही एक साथ जनहित याचिका के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में रखा जाएगा और न्यायालय से अपील की जाएगी।

इस दौरान ललित मोहन जोशी, निक्की दुर्गापाल, गोविंद सिंह रजवार, लक्ष्मण सिंह बोरा, हर्षित उपाध्याय, आनंद दरमवाल, भूपाल दत्त, गुलशन दानी, चंपा देवी, नवीन चंद्र, पवन जोशी, हेमू, संदीप रंगवाल, मनीष जोशी, विशाल बजवाल, सुरेंद्र बजवाल, पवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।